अदा शर्मा की सीरीज ‘सनफ्लावर’ के दूसरे सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस सीरीज में रणवीर शौरी ने पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी। सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। वही, रणवीर शौरी के किरदार को भी फैंस की खूब सराहना मिल रही है। अब हाल ही में, अभिनेता ने अपनी भूमिका से लेकर स्क्रिप्ट सेलेक्शन तक कई दिलचस्प खुलासे किए है और साथ ही बॉलीवुड की राजनीति को भी उजागर किया है।
इंटरव्यू में रणवीर ने उनके फिल्मी करियर के बारे में पूछा गया तो इसपर अभिनेता ने कहा, ‘यह सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। ‘सोन चिरैया’ मेरे करियर की मुख्य फिल्मों में से एक है। मैंने बीच में ‘मेट्रो पार्क’ और ‘टब्बर’ भी किया। ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत जिद्दी नहीं हूं। मैं जो भी सेलेक्शन करता हूं, वह कुछ भी अच्छा न कर पाने के भय से आती है।’
अभिनेता ने आगे कहा, ‘जब आपको बिलों का भुगतान करना होता है और आपके पास ज्यादा काम नहीं होता है, तो आप जो भी करना पड़े, कर बैठते हैं। मैं किरदार में अलग-अलग शेड्स बनाने और इसे एक जैसा नहीं बनाने के लिए लेखकों को श्रेय देना चाहूंगा।’
ओटीटी में काम करने को लेकर रणवीर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म इंडस्ट्री के लिए एक वरदान हैं क्योंकि थिएटर बहुत भरे हुए हैं और बड़े लोगों के नियंत्रण में हैं। ओटीटी अधिक लोकतांत्रिक है। जैसा कि मैंने सही कहा, मेरा जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है। लोग मुझे भूल जाते हैं या नजरअंदाज कर देते हैं। 2022 में मैंने बहुत काम किया, 2023 में फिर मेरे पास कम काम रह गया और मुझे नहीं पता कि 2024 कैसे जाएगा। यह एक रोलर कोस्टर की सवारी है।’
बॉलीवुड और बड़े स्टार्स पर कटाक्ष करते हुए रणवीर ने कहा, ‘इस इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए केवल प्रतिभा और कड़ी मेहनत की जरूरत नहीं है। किसी को यह जानना होगा कि मार्केटिंग और नेटवर्क कैसे बनाया जाए। मुझे लगता है कि मैं इसमें अच्छा नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि राजनीति से कैसे निपटना है।’