Tuesday , December 24 2024
Breaking News

लेखा वॉशिंगटन के बचाव में उतरे इमरान, बोले- अवंतिका के जाने के बाद वो मेरी जिंदगी का हिस्सा बनीं

अभिनेता इमरान खान इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। पिछले दिनों अफवाहों का बाजार गर्म था कि वे लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे हैं। लोगों को लग रहा था कि लेखा की वजह से इमरान ने अवंतिका को तलाक दे दिया। हाल ही में अभिनेता एक साक्षात्कार के दौरान अपने तलाक और लेखा के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बातें करते नजर आए।

मैं और अवंतिका 2019 में अलग हुए
अभिनेता इमरान खान की पहली शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी। इमरान की पहली शादी अवंतिका मलिक से हुई थी और इस शादी से उन्हें एक बेटी भी है। अपने तलाक के विषय में बात करते हुए इमरान बोलते हैं, ‘मैं और अवंतिका आपसी सहमति से अलग हुए थे। मैं फरवरी 2019 के बाद से ही अवंतिका से अलग रह रहा हूं। हां, मैंने इस बात का जिक्र शायद पहले नहीं किया था।’

लेखा नहीं हैं हमारे तलाक की वजह
इमरान अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, ‘मैं बता नहीं सकता हूं कि मुझे कितनी तकलीफ हुई जब मैंने सुना कि लोग लेखा को घर तोड़ने वाली महिला बुला रहे हैं। वे मेरी जिंदगी में अवंतिका के जाने के बाद आई हैं। मैं डेढ़ साल से अकेले रह रहा था। कोई नहीं था मेरे साथ तब लेखा ने मेरा साथ दिया। वे मेरी तलाक की वजह हो ही नहीं सकती हैं।’

लॉकडाउन में हुआ प्यार
इमरान खान से जब पूछा गया कि वे और लेखा एक-दूसरे को कब से और कैसे जानते हैं। इस सवाल के जवाब में अभिनेता कहते हैं, ‘लॉकडाउन के दौरान मैं अकेला रह रहा था। उन दिनों जिंदगी मुश्किल लग रही थी। लॉक डाउन के दौरान मैंने लेखा को जानना शुरू किया और धीरे-धीरे हम एक-दूसरे के करीब आए। कोई भी अगर कहता है कि लेखा ने मेरे घर को तोड़ा है तो यह गलत और किसी के चरित्र पर उंगली उठाने जैसा है।’