Friday , January 24 2025
Breaking News

‘वंडर वुमन’ गैल गैडोट बनीं चौथी बार मां, बोलीं- आसान नहीं था सफर लेकिन तुम्हें पाकर संतुष्ट हूं

हॉलीवुड की मशहूर गैल गैडोट एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार ये सुर्खियां उन्हें उनकी फिल्मों की वजह से नहीं मिल रही है। दरअसल ‘वंडर वमुन’ अभिनेत्री चौथी बार मां बनीं हैं। गैल पहले से तीन बेटियों की मां हैं। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ साझा किया है। सोशल मीडिया पर गैल का यह पोस्ट वायरल हो रहा है।

आसान नहीं रही प्रेग्नेंसी
हॉलीवुड में अपने एक्शन किरदारों के लिए मशहूर अभिनेत्री एक बार फिर से मां बनी हैं। आज खुद अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, ‘मेरी प्यारी बच्ची तुम्हारा इस दुनिया में स्वागत है। मेरे लिए यह सफर बिल्कुल आसान नहीं था, लेकिन तुम्हारे पापा ने इसमें काफी मदद की। अब मैं तुम्हें पाकर काफी खुश हूं। तुम्हारे डैडी बहुत ही कूल हैं। तुम्हारी बहनें तुमसे मिलने के लिए काफी उत्साहित हैं।’

बेटी के नाम का किया खुलासा
गैल गैडोट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी और अपनी प्यारी सी नवजात बेटी की तस्वीर को साझा किया है। तस्वीर में गैल हॉस्पिटल के बेड पर अपनी बेटी को गोद में लिए बैठी दिखाई दे रही हैं। अपने पोस्ट में अभिनेत्री आगे लिखती हैं, ‘तुम हमलोगों की जिंदगी में रोशनी लेकर आई हो। मैंने और तुम्हारी डैडी ने मिलकर तुम्हारा नाम ‘ओरी’ रखा है। जानती हो यह हिब्रू भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ रौशनी होता है। तुम हमारे लिए वही हो।’

कई सितारों ने दी बधाई
हॉलीवुड के कई स्टार्स गैल गैडोट के पोस्ट ने नीचे आकर उन्हें बधाई दे रहे हैं। मशहूर अभिनेता विन डीजल ने अभिनेत्री को बधाई देते हुए लिखा है, ‘गैल आपको बहुत-बहुत बधाई हो।’ वहीं गैल गैडोट के फैंस भी उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।