Tuesday , December 24 2024
Breaking News

सोना 150 रुपये मजबूत हुआ, चांदी 400 रुपये फिसली…

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 150 रुपये की तेजी के साथ 65,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। सोने में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही और यह 65,150 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत इस दौरान 400 रुपए की गिरावट के साथ 74,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र यह 74,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिसमें) सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 150 रुपये की तेजी के साथ 65,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है।” अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 12 डॉलर की तेजी के साथ 2,122 डॉलर प्रति औंस हो गया। जून में फेडरल रिजर्व की ओर से लिवाली की रफ्तार जारी रहने से हाजिर सोना 2,041.84 डॉलर प्रति औंस की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। मंगलवार को यह 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,128 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाई बीएनपी परिबा के मौलिक मुद्राएं व जिंस विभाग के सहायक उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा, ”अमेरिका के वृहद आर्थिक आंकड़े अनुमानों के कम रहने से पीली धातु में लगातार पांचवें दिन तेजी दर्ज की गई। हालांकि, ग्लोबल मार्केट में चांदी का भाव गिरावट के साथ 23.75 डॉलर प्रति औंस रह गया जो पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 23.88 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।