Tuesday , December 24 2024
Breaking News

कौन रहे नेहा के पॉडकास्ट के सबसे मजाकिया मेहमान, अभिनेत्री ने इस क्रिकेटर और एक्टर का लिया नाम

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया इन दिनों अपने पॉडकास्ट ‘नो फिल्टर नेहा’ सीजन 6 में नजर आ रही हैं। दर्शकों को यह शो खूब पसंद आ रहा है। इस पॉडकास्ट में इंडस्ट्री और अन्य क्षेत्रों के कई मशहूर हस्तियां मेहमान बनकर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बातचीत की। हाल ही में नेहा ने अपने पॉडकास्ट के सबसे मजेदार मेहमानों का खुलासा किया।

इन सितारों का बताया सबसे मजेदार

दरअसल, नेहा धूपिया एक साक्षात्कार में नजर आईं, जहां उन्होंने अपने पॉडकास्ट को लेकर बात की। इस दौरान ने अपने शो से जुड़े कई मजेदारों सवालों के जवाब दिया, जिनमें ‘नो फिल्टर नेहा’ सीजन 6 के सबसे मजेदार मेहमान के लिस्ट में उन्होंने निर्माता करण जौहर, भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन का नाम लिया।

परिवार को बताया जीवन का केंद्र

साक्षात्कार में नेहा ने कहा, ‘एक अभिनेत्री, निर्माता, होस्ट, पॉडकास्टर के रूप में मैंने कई भूमिकाएं निभाईं और आगे अभी बहुत कुछ करने को है, जिसे मैं करूंगी। हालांकि ये करने के लिए मुझे समय चाहिए होता है और ज्यादातर समय मेरी निजी जिंदगी में चला जाता है, फिर लगता है यही मेरे जीवन का केंद्र है। इसलिए मैं जो कुछ करना चाहता हूं। वह ऐसा हो, जिसमें ये सभी चीजें फिट हो सके।