Thursday , January 23 2025
Breaking News

नेहा ने आदित्य और अनन्या के रिश्ते पर लगाई मुहर? कलाकारों के डेटिंग सीक्रेट्स का किया खुलासा

नेहा धूपिया ‘नो फिल्टर नेहा’ के छठे सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। इस सीजन में एक नया जुड़ाव है। शो में पॉडकास्ट के साथ-साथ यह एक वीडियो शो भी होगा। कार्तिक आर्यन और रश्मिका मंदाना से लेकर करीना कपूर खान तक, कुछ बेहतरीन नाम छठे सीजन में नजर आने वाले हैं। अब हाल ही में, नेहा की एक अनफिल्टर्ड बातचीत तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देख कयास लगाया जा रहा है कि नेहा बॉलीवुड के क्यूट कपल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के रिश्ते को लेकर कुछ खुलासे करती नजर आ रही हैं।

नेहा धूपिया का खुलासा
हाल ही में, एक मजेदार सेगमेंट के दौरान नेहा धूपिया ने कई बॉलीवुड हस्तियों के बारे में बताया, जो अपने डेटिंग ऐप्स के लिए उनके शो में गेस्ट रहे हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर कार्तिक आर्यन थे। जैसे ही उन्होंने नाम सुना, नो फिल्टर नेहा शो होस्ट ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘अकेले रहने की आदत नहीं है।’

अनन्या-आदित्य को लेकर कही यह बात
फिर अभिनेत्री के सामने अनन्या पांडे का नाम लिया और पलक झपकते ही नेहा ने कहा ‘अभी ऐप डिलीट कर रही हूं’। तभी शाहिद कपूर का नाम आया और यह सुनकर नेहा ने तुरंत पूछा कि वह डेटिंग ऐप पर क्यों होंगे। लेकिन फिर बायो का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा, ”इसके चक्कर में मत पड़िए, मैं असली शाहिद कपूर नहीं हूं।” टाइगर श्रॉफ के लिए एक्ट्रेस ने कहा, ”जब मैं वैसी दिखती हूं तो मुझे बायो की जरूरत नहीं पड़ती।” आखिर में जब कृति सेनन का नाम लिया तो उन्होंने कहा, ‘अगर आपकी लंबाई 6 फीट से कम है तो परेशान मत होइए।’