Monday , December 23 2024
Breaking News

टीवी के सलमान और शाहरुख बन खुश हैं धीरज, बोले- मुझे बॉलीवुड में जाने की कोई जल्दी नहीं है

धीरज धूपर टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर नामों में से एक नाम हैं। उन्होंने जी टीवी के हिट शो ‘कुंडली भाग्य’ में काम किया था। दर्शकों ने उन्हें इस शो में काफी सराहा भी था। आने वाले दिनों में वे सीरियल ‘रब से है दुआ’ में दिखाई देने वाले हैं। धीरज अपने इस शो को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हाल ही में अपने नए शो के प्रमोशन के दौरान उन्होंने इस सीरियल में अपने किरदार और बॉलीवुड में अपने डेब्यू के बारे में कई खुलासे किए।

‘रब से है दुआ’ के लिए सीख रहें उर्दू
धीरज धूपर जी टीवी के आगामी शो ‘रब से है दुआ’ में अहम भूमिका निभाते दिखाई देने वाले हैं। यह शो मुस्लिम समुदाय पर आधारित है। धीरज अपने शो के बारे में बात करते हुए कहते हैं, ‘मैंने आज तक जितने भी किरदार निभाए हैं उन सबसे काफी अलग किरदार निभाने का मौका मुझे इस शो में मिल रहा है। मैं ‘सुभान सिद्दीकी’ का किरदार निभा रहा हूं और इस किरदार के लिए मैं उर्दू सीख रहा हूं। मेरे लिए इस सीरियल में काम करना काफी रोमाचंक अनुभव रहा है।’

टीवी के शाहरुख बन खुश हैं
धीरज धूपर ने सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में अपने छह साल तक काम किया था। इस शो के बारे में बातें करते हुए धीरज कहते हैं, ‘मेरे लिए मेरे फैंस की खुशी सबसे ज्यादा मायने रखती हैं। ‘करण लूथरा’ के किरादर में मुझे दर्शकों ने काफी प्यार दिया था और मैं वही प्यार शो ‘रब से है दुआ’ के किरदार ‘सुभान’ के लिए भी चाहता हूं। दर्शक मुझे टेलीविजन का शाहरुख खान कहते हैं और मेरे लिए यह खुशी की बात है।’