Monday , December 23 2024
Breaking News

फर्जी भारतीय पासपोर्ट पर यात्रा कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

फर्जी भारतीय पासपोर्ट पर यात्रा करते हुए पकड़े जाने के बाद एक बांग्लादेशी नागरिक को रूस से निर्वासित कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने मामले की जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी फारूक मुल्ला फर्जी भारतीय पासपोर्ट के जरिए यात्रा कर रहा था।

फारूक मुल्ला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने कहा कि फारूक मुल्ला को रूस में अधिकारियों ने पकड़ लिया था, जिसे भारत वापस भेज दिया गया था। भारत पहुंचते ही दिल्ली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया, उससे आगे की पूछताछ की जा रही है। मामले से जुड़े एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आरोपी फारूक ने गुजरात के सूरत से फर्जी पासपोर्ट हासिल किया था।

फर्जी पासपोर्ट के जरिए आरोपी पहुंचा रूस
मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि सूरत से बनाए गए फर्जी पासपोर्ट के जरिए आरोपी ने दिल्ली से रूस की यात्रा की। पुलिस ने कहा कि आरोपी पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि फारूक मुल्ला के खिलाफ विदेशी अधिनियम की कई धाराएं लगाई गई हैं।