Thursday , January 23 2025
Breaking News

द्वारपूजा के दौरान डीजे में उतरा 11 हजार वोल्ट का करंट, दो बरातियों समेत तीन की मौत

भरवारी में द्वारपूजा के दौरान डीजे में 11 हजार वोल्ट का करंट उतरने से दो बरातियों समेत डीजे संचालक की मौत हो गई। घटना से बरात में अफरातफरी का माहौल रहा। शादी की खुशियां गम में बदल गईं। कोखराज थाना क्षेत्र में रविवार बीती रात लगभग 11.30 बजे नगर के वॉर्ड नंबर सात रामनगर के उसरापर में कौशांबी थाना क्षेत्र के दुल्हनियापुर गांव से बारात आई थी। रात में द्वारपूजा के दौरान 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन करेंट डीजे में उतर गया।

इसकी चपेट में आने से दो बरातियों समेत डीजे संचालक गंभीर रूप से झुलस गए। इससे अफरातफरी मच गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। इस घटना से गांव में मातम छा गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।