Thursday , January 23 2025
Breaking News

प्री-वेडिंग पार्टी में क्यों नहीं शामिल हुईं प्रियंका? मां मधु चोपड़ा ने बताई वजह

इन दिनों हर तरफ अंबानी परिवार के चर्चे हो रहे हैं। पूरा बॉलीवुड मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंच चुका है। बीती रात रात प्री-वेडिंग की कॉकटेल पार्टी में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान फिल्मी गानों पर थिरकते दिखाई दिए। वहीं ईशा अंबानी की दोस्त और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की गैर-मौजूदगी को सबने नोटिस किया। कल मीडिया ने प्रियंका की मां मधु चोपड़ा से इस विषय में सवाल कई सवाल पूछे। आइए जानते हैं क्या कहा मधु चोपड़ा ने-

पुराना सपना सच हुआ
अंबानी परिवार की खुशियों में शामिल होने के लिए प्रियंका चोपड़ा की मां जामनगर पहुंच चुकी हैं। हाल ही में जब उनसे पूछा गया कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर कैसा महसूस कर रही हैं। इस सवाल के जवाब में मधु कहती हैं, ‘मैं काफी समय से जामनगर आना चाहती थी, लेकिन कभी आ नहीं पाई। अब अनंत और राधिका की वजह से मुझे यहां आने का मौका मिला है। मेरी कुछ पुरानी यादें जुड़ी हैं जामनगर से इसलिए मैं यहां आकर काफी खुश हूं।’

प्रियंका करेंगी भरपाई
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा दूल्हे अनंत की बहन ईशा अंबानी की खास सहेली हैं। ईशा प्रियंका की शादी में शामिल भी हुई थीं। वहीं, अनंत के प्री-वेडिंग कार्यक्रम में प्रियंका की नामौजूदगी लोगों को खल रही है। जब मधु चोपड़ा से इस विषय में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘प्रियंका चाहती थीं कि वे इस भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनें लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। प्रियंका जल्द ही भारत आएंगी और सबसे मिलेंगी भी। बस थोड़ा इंतजार कीजिए।’

प्रियंका का वर्क-फ्रंट
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बॉलीवुड से दूर पति निक और बेटी मालती के साथ पारिवारिक जीवन का लुत्फ उठा रही हैं। वहीं अगर उनके करियर की बात करें तो वे आगामी फिल्म ‘टू किल ए टाइगर’ के निर्माण का हिस्सा बनी हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में प्रियंका एक हॉलीवुड फिल्म में दिखाई देंगी।