Monday , December 23 2024
Breaking News

शिंदे गुट के सांसद का दावा- 1987 में बाघ का किया था शिकार; उद्धव गुट की नेता ने दिया इस्तीफा

एकनाथ शिंदे गुट के सांसद संजय गाकवाड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने 37 साल पहले यानी की 1987 में एक बाघ को मारने और उसके दांत को गले में पहनने का भी दावा किया है।

वायरल वीडियो में गायवाड से उनके गले में बाघ के शरीर के हिस्से के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “यह बाघ का दांत है। मैंने उसका शिकार किया और उसके दांत को निकाल लिया था। यह वीडियो सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती और शिव जयंती के मौके पर रिकॉर्ड किया गया था। इस वीडियो को शिवसेना (यूबीटी) ने अपने मुखपत्र सामना में भी पोस्ट किया था। बता दें कि 1987 के पहले से ही देश में बाघों का शिकार को अपराध बताया गया है।”

शिवसेना (यूबीटी) नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा
शिवसेना (यूबीटी) के एक नेता ने यह दावा करते हुए इस्तीफा दे दिया कि उनके सहकर्मी उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी में शिल्पा बोडके ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें टिश्यु पेपर के रूप में इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने दावा किया कि कुछ नेता पार्टी का विस्तार करने के बजाय साजिश रचने में व्यस्त है।