Monday , December 23 2024
Breaking News

सिलचर में जल्द खुलेगा बांग्लादेश का वीजा केंद्र, जानें किन तीन जिलों के लोगों ने की थी मांग

पड़ोसी देश के एक दूत ने सोमवार को बताया कि असम की बराक घाटी के तीन जिलों के लोगों की मांग के बाद जल्द ही यहां बांग्लादेश वीजा केंद्र खोला जाएगा। गुवाहाटी में बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त रुहुल अमीन ने कहा कि कछार, करीमगंज और हैलाकांडी जिलों वाली बराक घाटी से बांग्लादेश के लिए वीजा की काफी मांग है। इसलिए अब यहां एक वीजा केंद्र खोलने का फैसला लिया गया है। बता दें, सिलचर कछार जिला मुख्यालय है।

अमीन ने कहा कि फिलहाल केंद्र के खोलने की तारीख तय नहीं की गई है। लेकिन जल्द ही यह फैसला भी ले लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कटिगोराह के हरिनगर पार्ट-2 में बॉर्डर मार्केट शुरू करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा और उम्मीद है कि जल्द ही सकारात्मक परिणाम आएगा।

कछार जिले के कटिगोराह में सूरमा नदी के किनारे 500 बीघा जमीन पर बाजार लगाने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बीच समन्वय बनाए रखने के लिए ऐसे दो बाजार खोलने पर विचार कर रही है।