Thursday , January 23 2025
Breaking News

मेकेदातु जलाशय मुद्दे पर पलानीस्वामी ने कर्नाटक सरकार पर साधा निशाना, कही यह बात

अन्नाद्रमुक के महासचिव ईके पलानीस्वामी ने मेकेदातु जलाशय परियोजना पर आगे बढ़ने की घोषणा करने के लिए कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर शनिवार को हमला बोला। उन्होंने पर इस मुद्दे पर द्रमुक सरकार की कथित चुप्पी पर प्रहार किया।कर्नाटक सरकार बेंगलुरु की पेयजल जरूरतों को पूरा करने के लिए उस राज्य के मेकेदातु में कावेरी नदी पर एक संतुलित जलाशय बनाने की योजना बना रही है,

लेकिन तमिलनाडु यह कहते हुए इसका विरोध कर रहा है कि परियोजना से उसके हितों को नुकसान पहुंचेगा। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता पलानीस्वामी ने आरोप लगाया कि द्रमुक अपने सहयोगी कांग्रेस के साथ 2021 में सत्ता में आने के बाद से तमिलनाडु के हितों के खिलाफ काम कर रही है।