Thursday , January 23 2025
Breaking News

श्वेता बच्चन को नापसंद है अपनी मां की ये बात, बोलीं- आप जो सबसे बुरा करती हैं वो है..

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। वे अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा के साथ उनके पॉडकास्ट शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ को होस्ट करती दिखाई दे रही हैं। इस पॉडकास्ट में श्वेता और नव्या के अलावा जया बच्चन भी शामिल होती हैं। दर्शकों में नव्या के इस शो को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। हाल ही में, इस शो के नए एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें श्वेता बच्चन अपनी मां की उन आदतों के बारे में बातें करती दिखाई दे रही हैं जिन्हें वे नापंसद करती हैं।

जया की इस आदत से परेशान हैं श्वेता
श्वेता बच्चन अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। पॉडकास्ट शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ में जब उनसे उनकी बेटी नव्या ने पूछा कि आपको नानी की कौन सी आदत बिलकुल भी पसंद नहीं है। इस सवाल के जवाब में श्वेता ने कहा, ‘मां जब भी अपने बालों में प्याज का जूस लगाती हैं तब मुझे उसके गंध से काफी परेशानी होती है। पूरे घर में प्याज की गंध फैल जाती है। मुझे मां की यह आदत बिलकुल पसंद नहीं है।’

जया रहती हैं चिंतित
श्वेता बच्चन आगे अपनी जारी रखते हुए बोलती हैं, ‘मां बच्चे की तरह सोती हैं। हल्की सी आवाज से भी जग जाती हैं।’ उनकी इस बात को सुनकर नव्या कहती हैं, ‘हां नानी अगले दिन के लिए सोच कर चिंतित रहती हैं, इसलिए वो तुरंत जग जाती है।’ पॉडकास्ट शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ के यह नया एपिसोड घर पर त्वचा और बालों की देखभाल कैसे करें इस विषय पर आधारित होने वाला है। इस एपिसोड का नाम ‘ब्यूटी सिक्रेट्स फॉर द एजेज’ है।

प्यार में जरुरी है इज्जत देना
पॉडकास्ट शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ के पिछले एपिसोड में श्वेता बच्चन और जया बच्चन प्यार और रिश्तों के बारे में खुलकर बातें करती नजर आई थीं। जया ने कहा था, ‘प्यार में सबसे जरुरी है अपने साथी को इज्जत देना।’ वहीं, श्वेता ने भी कहा था कि, ‘अगर आपका साथी आपके ऊपर हाथ उठा रहा है तो ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। प्यार में हिंसा की कोई जगह नहीं होती है।’