Monday , December 23 2024
Breaking News

‘राज्यसभा के लिए हमें उद्धव-शरद पवार गुट का समर्थन’, कांग्रेस का दावा; आदित्य ठाकरे ने कही ये बात

महाराष्ट्र में कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले पार्टी नेताओं के साथ आज विधान भवन स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे। कांग्रेस की बैठक को लेकर नाना पटोले ने बताया कि ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि पार्टी के नेता इसमें शामिल नहीं होने वाले हैं, जो कि सच नहीं है।

बैठक को लेकर क्या बोले नाना पटोले
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, ‘कल से लोनावला में हमारा दो दिन का सत्र है और विधायक वहां से चले जाएंगे। कुछ विधायक व्यक्तिगत कारणों की वजह से आज बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। ये सब हमें वास्तविक मुद्दों किसान आंदोलन और बेरोजगारी से भटकाने के लिए किया जा रहा है। सभी कांग्रेस नेता एकसाथ हैं और आगे भी रहेंगे।

हमारे राज्यसभा उम्मीदवार चंद्रकांत हंडोरे को शरद पवार और उद्धव ठाकरे गुट से समर्थन मिलेगा। उन्हें हमारी गठबंधन पार्टियां समाजवादी पार्टी, कम्यूनिस्ट पार्टी और अन्य पार्टियों से भी समर्थन मिलेगा। ये सभी हमारे उम्मीदवार को जीताने में मदद करेंगे।’

जनता हमारे साथ: आदित्य ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘हर जगह माहौल अच्छा है। लोग शिवसेना और उद्धव ठाकरे के साथ हैं। ईमानदार लोग उद्धव ठाकरे के साथ हैं। मैं कहीं कोई प्रयास नहीं कर रहा हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी कोशिश है कि दिल्ली के सामने झुकने वालों को हम सत्ता में आने नहीं देंगे। जहां भी भाजपा की सरकार है वहां अस्थिरता है। हम महाराष्ट्र को एक अच्छी सरकार देना चाहते हैं।’