Thursday , January 23 2025
Breaking News

‘आर्टिकल 370’ के बाद यामी गौतम अभिनय को कहेंगी अलविदा? मां बनने पर साझा किया अनुभव

अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का ट्रेलर जारी हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में कश्मीर घाटी के हालात को बयां किया गया है। दर्शकों में यामी की इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं, यामी भी ‘आर्टिकल 370’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। पिछले दिनों उन्होंने मीडिया से बातें करते फिल्म से जुड़ी कई बातों के अलावा अपने पसंदीदा काम का भी खुलासा किया।

एक्टिंग के साथ स्क्रिप्टिंग भी है पसंद
साल 2023 में यामी गौतम अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘ओ माय गॉड 2’ में नजर आई थीं। लोगों को इस फिल्म में उनका काम काफी पसंद आया था। वहीं, यामी की नई फिल्म ‘आर्टिकल 370’ अब रिलीज के लिए तैयार है। पिछले दिनों मीडिया से बातें करते हुए अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं एक ऐसी अभिनेत्री हूं, जो सिर्फ फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर नहीं आती है। मुझे लगता है कि फिल्म निर्माण एक बेहद रचनात्मक काम है। इसमें कई लोग एक साथ काम कर रहे होते हैं। मुझे एक्टिंग के साथ साथ फिल्म की स्क्रिप्टिंग प्रक्रिया में भी मजा आता है। ‘आर्टिकल 370′ में काम करते हुए मैंने स्क्रिप्टिंग के बारे में काफी कुछ सीखा है।’

‘आर्टिकल 370’ है बेहद खास
अभिनेत्री यामी गौतम जल्द ही मां बनने वाली हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान अभिनेत्री के पति आदित्य धर ने इस खुशखबरी को मीडिया से साझा किया था। यामी ने भी अपने इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे लिए यह फिल्म बहुत ही खास है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे पता चला था कि मैं मां बनने वाली हूं। फिल्म के सेट पर सभी साथ कलाकारों ने भी मेरा बहुत ख्याल रखा था। उन सबकी वजह से इस फिल्म में मेरा काम काफी आसान हो गया।’

‘आर्टिकल 370’ की रिलीज डेट
यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को सुहास जांभले ने निर्देशित किया है। यामी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। इस फिल्म में वे पहली बार एक्शन करती नजर आएंगी। उनकी यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।