Thursday , November 7 2024
Breaking News

पीएम मोदी के बाद शाह ने भी 370 सीटों पर जीत का किया दावा, बोले- तीसरे कार्यकाल में होगा तेज विकास

बीते दिनों राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया था कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा 370 सीटों पर एनडीए 400 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा। प्रधानमंत्री के इस दावे की विपक्ष ने आलोचना की थी और इसे प्रधानमंत्री का अहंकार बताया था। अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐसा ही दावा किया है।

‘कोई शक नहीं कि भाजपा 370 सीटों पर जीतेगी’
अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान सोमवार को अमित शाह ने कहा कि ‘लोगों के दिमाग में कोई शंका नहीं है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा 370 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है। वहीं एनडीए गठबंधन को 400 से ज्यादा सीटों पर जीत मिलेगी।’

अमित शाह ने कहा कि ‘मोदी सरकार के कार्यकाल के पहले पांच साल तो विपक्षी पार्टी की सरकार के गड्ढे भरने में ही निकल गए थे। अब अगले पांच वर्षों में मजबूत विकास की नींव रखी गई है।’ अमित शाह ने कहा ‘उन्हें (पीएम मोदी) तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाइए तो इस नींव पर तेजी से एक शानदार इमारत का निर्माण किया जाएगा।’

‘2047 में दुनिया का नंबर एक देश बनेगा भारत’
अमित शाह ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में 1950 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत की। इस दौरान शाह ने कहा ‘मैं कल कर्नाटक में था और जनवरी में 11 राज्यों का दौरा कर चुका हूं। किसी राज्य में लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कोई सस्पेंस नहीं है। पूरे देश का मूड है कि भाजपा 370 सीटें जीतेगी और एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।’

अमित शाह ने कहा कि ‘गुजरात मॉडल के आधार पर ही लोगों ने मोदी को देश का प्रधानमंत्री चुना। 10 वर्षों में प्रधानमंत्री ने देश को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने की योजना बनाई है और 10 वर्षों के बाद लोगों को विश्वास हो गया है कि भारत 2047 तक दुनिया का नंबर एक देश बनेगा।’