Tuesday , December 24 2024
Breaking News

‘ईसी, अदालत और गृह मंत्रालय सभी एक पार्टी के लिए कर रहे काम’, भाजपा पर फिर भड़के संजय राउत

चुनाव आयोग द्वारा अजित पवार वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को ही असली एनसीपी करार देने पर सियासी बवाल मचा हुआ है।एनसीपी का नाम और चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ अजित पवार को मिलने के फैसले पर उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना ने एक बार फिर भाजपा पर नेता साधा। कहा कि देश में भाजपा के अलावा कोई और पार्टी न रहे, इस दिशा में हर कोई काम कर रहा है।

एनसीपी के साथ वही हुआ, जो…
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा, ‘शिवसेना के साथ जो हुआ, वही एनसीपी के साथ हुआ है। ऐसा होता है कि कोई 10-12 लोगों को अलग ले जाए और कहे पार्टी हमारी है। क्या किसी देश में कुछ लोग हथियार लेकर घुस जाएं और बोले ये देश हमारा है तो ऐसा होता है क्या? नहीं ना। लेकिन चुनाव आयोग, अदालत, गृह मंत्रालय सभी एक ही दिशा में काम कर रहे हैं कि देश में भाजपा के अलावा कोई अन्य पार्टी न रहे। अगर कोई रहे भी तो इनका गुलाम बनकर रहे।’

हम देश को नहीं बनने देंगे हिंदू पाकिस्तान
शिवसेना सांसद संजय राउत ने समुदायों को लेकर की जा रही राजनीति पर कहा, ‘आज देश और खासकर महाराष्ट्र के मुसलमान हमारे साथ हैं। वो कहते हैं कि हम आपके साथ हैं क्योंकि आपका हिंदुत्व हमारे घर में चूल्हा जलाता है और भाजपा का हिंदुत्व घर को जलाता है। हम देश को हिंदू पाकिस्तान या हिंदू ईरान नहीं बनने देंगे।’

यह है मामला
गौरतलब है, छह महीने से अधिक समय तक चली 10 से ज्यादा सुनवाई के बाद चुनाव आयोग ने एनसीपी में विवाद का निपटारा किया और अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट के पक्ष में फैसला सुनाया। अब एनसीपी का नाम और चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ अजित पवार के पास रहेगा। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा था कि मेरे नेतृत्व वाली एनसीपी को राज्य के अधिकांश विधायकों के साथ-साथ जिला अध्यक्षों का भी समर्थन प्राप्त है।