Thursday , January 23 2025
Breaking News

आज है हग डे, इस मौके पर अपनों को भेजें जादू की झप्पी के साथ ये संदेश

वैलेंटाइन वीक के छठे दिन को हग डे के रूप में मनाते हैं। हग यानी प्यार की झप्पी, जिसे मुन्ना भाई एमबीबीएस की भाषा में बोलें तो ‘जादू की झप्पी’। यह जादू की झप्पी सच में बहुत कमाल का जादू करती है। गले लगाकर आप बिना शब्दों के अपने अहसास सामने वाले तक पहुंचा सकते हैं। उन्हें महसूस करा सकते हैं कि वह आपके जीवन में कितने अहम हैं। प्यार को स्पर्श के जरिए जाहिर करना एक बहुत खूबसूरत तरीका है। जैसे किसी दोस्त का हाथ पकड़ना, या बड़ों के चरण छूना। वैसे ही किसी अपने को गले लगाकर आप उन्हें न केवल अपनी भावना बताते हैं, बल्कि उनमें भी एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। हग डे के मौके पर अगर आप अपने करीबी, दोस्त या साथी को गले नहीं लगा पा रहे हैं तो इन संदेशों के जरिए हग डे की शुभकामनाएं देकर अपने दिल की बात पहुंचाएं।

कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार।
मौका खूबसूरत है,
आ गले लग जा मेरे यार।

हैप्पी हग डे

बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बांहों में सारा जहां भुलाते हो।

हैप्पी हग डे

दिल की एक ही ख्वाहिश है,
धड़कनों की एक ही इच्छा है,
कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और मैं बस खो जाऊं।

हैप्पी हग डे

एक ही तमन्ना,
एक ही आरजू,
बाँहों की पनाह में तेरे,
सारी जिंदगी गुजर जाए।

हैप्पी हग डे 2024