Friday , January 10 2025
Breaking News

टेडी डे के अवसर पर अपने चाहने वालों को भेजिए प्यारभरे संदेश

आज टेडी डे है। आज के दिन लोग अपने पार्टनर, दोस्त और जिससे इजहार ए मोहब्बत करना चाहते हैं, उसे टेडी तोहफे में देते है। टेडी आपके नरम दिल और आपके उनके साथ का प्रतीक होता है। आप भले ही उनके करीब न हो, टेडी आपकी कमी को पूरा करने का एक जरिया माना जाता है। टेडी डे के खास मौके पर सुंदर संदेशों से सभी को शुभकामना दें।

जब भी तुम्हारी याद आती है,
तुम्हारे दिए टेडी को गले लगा लेती हूं।

हैप्पी टेडी डे

टेडी सा मुलायम दिल मेरा,
भेज रहा हूं संभालकर रखना।
जब आए प्यार मुझपर
मेरे दिए टेडी को हग कर लेना।

हैप्पी टेडी डे

आजकल हम हर एक Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं,
कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर एक Teddy में वो ही नज़र आते हैं।

भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक Teddy बहुत प्यार से,
रखना तुम इसे हमेशा संभाल के,
हो अगर मोहब्बत मुझसे तो।