Monday , December 23 2024
Breaking News

कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, दंपती समेत तीन की मौत, चालक गिरफ्तार

अमेठी जिले में टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सराय भागमानी गांव के पास शुक्रवार की दोपहर कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दंपती समेत तीन की मौत हो गई। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं। गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के गढ़ामाफी निवासी विशाल अपनी पत्नी मनीषा और मां सरिता को बाइक से लेकर गौरीगंज आधार कार्ड ठीक करवाने जा रहा था। शुक्रवार की दोपहर सराय भागमानी गांव के पास रायबरेली की तरफ से आ कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में विशाल (23), उसकी पत्नी मनीषा(22) व मां सरिता (47) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। घटना के बाद भाग रहे कंटेनर चालक को 10 किलोमीटर दूर मुंशीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने पकड़ा है। सीओ मयंक द्विवेदी का कहना है कि बाइक चालक हेलमेट लगाए था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।