Thursday , January 23 2025
Breaking News

आस्था स्पेशल ट्रेन के पहुंचते ही लगे जय श्रीराम के नारे, अयोध्या धाम जाना हुआ आसान

श्रीराम के दर्शन के लिए बिहार के कटिहार से 1400 श्रद्धालुओं को लेकर पहली आस्था स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को गोरखपुर के रास्ते अयोध्या गई। सुबह साढ़े सात बजे गोरखपुर स्टेशन पर इस ट्रेन के पहुंचते ही जय श्रीराम के नारे लगने लगे। यहां से 20 श्रद्धालु अयोध्या गए।

अयोध्या के श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से श्रद्धालुओं का अयोध्या धाम जाना लगा हुआ है। वहां जुटने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भी हर जोन से आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को कटिहार से अयोध्या के लिए चली ट्रेन सुबह 7.30 बजे गोरखपुर स्टेशन पर पहुंची। सुरक्षा कारणों से ट्रेन के समय को सार्वजनिक नहीं किया गया था।

गोरखपुर से जाने वाले 20 श्रद्धालुओं को सुबह 5 बजे ही प्लेटफार्म नंबर दो स्थित एसी लाउंज में लाकर बैठाया गया था। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही जय श्रीराम के नारे लगने लगे। करीब 15 मिनट बाद ट्रेन को अयोध्या के लिए रवाना किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए नाश्ता-पानी भी लोड किया गया।