Monday , December 23 2024
Breaking News

राज्यपाल के अभिभाषण को सत्ता पक्ष ने सराहा, विपक्ष बोला- झूठ का पुलिंदा है

यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा दिए गए अभिभाषण की भाजपा नेताओं से सराहना की है वहीं सपा नेताओं ने झूठ का पुलिंदा करार दिया। अभिभाषण में राज्यपाल ने योगी सरकार की उपलब्धियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की थी। वहीं, सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह और सपा विधायक एसपी यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया और राजनीतिक क्षेत्र में किए गए उनके योगदान को याद किया। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सोमवार को योगी सरकार सदन में बजट पेश करेगी।