Tuesday , January 14 2025
Breaking News

नेटफ्लिक्स की सीरीज से री-लॉन्च होगी भंसाली की भांजी, ‘फाइटर’ की इस हीरोइन का भी किस्सा कमाल का

निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की महत्वाकांक्षी वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की रिलीज इसी साल नेटफ्लिक्स होनी तय हो गई है। सीरीज के फर्स्ट लुक में इसकी हीरोइनों को भंसाली ने बिल्कुल अलग रंग रूप में प्रस्तुत किया है। मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख के साथ ही इसमें शर्मिन सहगल भी एक दमदार किरदार में नजर आ रही हैं। शरमिन को इसके पहले भंसाली अपनी कंपनी की फिल्म ‘मलाल’ में चार साल पहले लॉन्च कर चुके हैं। कहा जा रहा कि ये सीरीज शरमिन की री-लॉन्च का बड़ा प्लेटफॉर्म बनने जा रही हैं। सीरीज में शामिल बाकी हीरोइनों की भी कहानी कम कमाल नहीं है। आइए जानते हैं ‘हीरामंडी’ के इन हीरों के बारे में…

मनीषा कोइराला

निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म ‘खामोशी – द म्यूजिकल’ में काम कर चुकी अभिनेत्री मनीषा कोइराला वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की सबसे सीनियर कलाकार हैं। सीरीज में वह लाहौर की मशहूर तवायफ की भूमिका निभा रही हैं। मनीषा कोइराला कहती हैं, ‘संजय के साथ मैंने ‘खामोशी-द म्यूजिकल’ में काम किया और तभी से हम एक दूसरे के संपर्क में लगातार हैं। उनकी फिल्में हमेशा लीक से हटकर रही हैं। उनकी फिल्मों में महिला किरदार उभरकर आते हैं। इस सीरीज में भी महिला किरदारों का एक अलग ही रंग देखने को मिलेगा।’

सोनाक्षी सिन्हा

वेब सीरीज ‘दहाड़’ में मामला न जमने के बाद अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से अपना करियर पटरी पर लौटने की उम्मीदें लगाए बैठी हैं। वह कहती हैं, ‘मैं इस सीरीज का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। इस शो में मेरा बहुत ही खास और अलग किरदार है। भंसाली सर इस बात को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि अपने सभी कलाकारों से बेस्ट परफॉर्मेंस कैसे निकालना है। वह परदे पर जादू रचते है जो सिर्फ वही कर सकते हैं।’

अदिति राव हैदरी

वेब सीरीज ‘जुबली’ में दमदार भूमिका निभाकर बीते साल ओटीटी की हीरोइन नंबर वन बनी अदिति राव हैदरी को ‘ताज-डिवाइडेड बाय ब्लड’ के बाद एक बार फिर इतिहास को जीने का मौका मिला है। वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर बहुत ही उत्साहित है। वह कहती हैं, ‘वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ मेरे करियर का ड्रीम प्रोजेक्ट है।’ अदिति राव हैदरी मानती है कि इस सीरीज के जरिए उन्हें इतिहास के एक अनोखे पन्ने को समझने और जानने को मिलता है।

ऋचा चड्ढा

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने इस बात का खुलासा किया कि इस सीरीज के लिए उन्हें कथक नृत्य सीखना पड़ा। वह कहती हैं, ‘मैंने अपने स्कूल के दिनों में कथक नृत्य सीखना शुरू किया था, लेकिन परीक्षा की वजह से मुझे इसे बीच में छोड़ना पड़ा। लेकिन ‘हीरामंडी’ के किरदार के लिए मुझे कथक नृत्य सीखने की जरूरत थी, इसलिए मैंने इसे विधिवत फिर से सीखा। इस सीरीज की कहानी 1940 के लाहौर की है।’

संजीदा शेख

छोटे पर्दे की चर्चित अभिनेत्री संजीदा शेख हाल ही में रिलीज फिल्म ‘फाइटर’ में करण सिंह ग्रोवर की पत्नी सांची गिल की भूमिका में नजर आई। संजीदा शेख कहती हैं, ‘वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के लिए जब मैं प्रशिक्षण ले रही थी तभी मुझे फिल्म ‘फाइटर’ के लिए चुन लिया गया था। इस सीरीज में काम करने के लिए मुझे एक खास प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा।’ संजीदा शेख ‘एक हसीना थी’, ‘कुंडली भाग्य, ‘नागिन 3’ जैसे छोटे परदे के कई लोकप्रिय शो में काम कर चुकी हैं।

शरमिन सहगल

और, अब बात अभिनेत्री शरमिन सहगल की। शरमिन के मामा संजय लीला भंसाली उन्हें फिल्म ‘मलाल’ में लॉन्च करने की एक कोशिश पहले भी कर चुके हैं। हिंदी फिल्म जगत की बेहद काबिल एडिटर रहीं बेला सहगल की बेटी शरमिन के नाना मोहन सहगल हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्माता रहे हैं। शरमिन ने साल 2019 में रिलीज फिल्म ‘मलाल’ से हिंदी सिनेमा में जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी के साथ डेब्यू किया। वह ‘गोलियों की रासलीला राम लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों में संजय की सहायक निर्देशक के तौर पर काम कर चुकी हैं। वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में वह एक खास किरदार में नजर आएंगी। सीरीज के टीजर में सबसे ज्यादा शॉट्स और वह भी अलग अलग गेट अप में उन्हीं के हैं। माना जा रहा है कि ये सीरीज भंसाली ने अपनी भांजी को रीलॉन्च करने के लिए ही बनाई है।