Wednesday , January 22 2025
Breaking News

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी, ऐसे करें चेक…

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने असिस्टेंट भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।

लॉगिन क्रेडेंशियल से करें डाउनलोड
आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। परीक्षा प्राधिकरण ने 31 दिसंबर, 2023 को आरबीआई असिस्टेंट मेन्स लिखित परीक्षा आयोजित की थी। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। आरबीआई सहायक प्रारंभिक परीक्षा 18 और 19 नवंबर, 2024 को आयोजित की गई थी। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य विभाग में कुल 450 सहायक रिक्तियों को भरना है।