Thursday , January 23 2025
Breaking News

आप के आरोप पर भाजपा का पलटवार, मनोज तिवारी ने की SIT जांच की मांग; बोले- दोषियों को मिले सजा

आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी पर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगा रही है। जिसके बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो इस मामले की जांच होनी चाहिए और हम एसआईटी की जांच की मांग करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी ने कहा था कि बीजेपी उनके लोगों को खरीद रही है। इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि जिन लोगों ने आरोप लगाए थे। वे भाग गए हैं। जिनके खिलाफ आरोप लगाए गए थे। वही लोग शिकायत करने आए हैं। हमने जांच की मांग की है।

आगे कहा कि हमारी अपील है कि इसके पीछे जो भी लोग हैं। उन्हें सजा दी जाए। क्योंकि अरविंद केजरीवाल जेल जाने वाले हैं। इसलिए ये लोग मुद्दे से ध्यान हटाना चाहते हैं। इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। हमने शिकायत दर्ज की है साथ ही हम एसआईटी के गठन और इस झूठ की जांच करने की मांग करते हैं।