Monday , December 23 2024
Breaking News

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी ने किए रामलला के दर्शन, अफसरों के साथ की बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं। यहां से वह सड़क मार्ग से हनुमानगढ़ी के लिए रवाना हुए और हनुमंत लला के दर्शन करने के बाद सीएम योगी ने राम जन्मभूमि पहुंचकर रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। इसके बाद उन्होंने अफसरों के साथ बैठक की और श्रद्धालुओं की सुगम दर्शन व्यवस्था का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री योगी तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र का भी निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के ही निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ट्रस्ट से बातचीत कर इसे शुरू कराया है बैठक में रोजाना लाखों की संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं को व्यवस्थित ढंग से रामलला के दर्शन करने की रणनीति पर विचार किया जाएगा।