Monday , December 23 2024
Breaking News

पुलिसकर्मी का गिरेबान पकड़कर बदमाश ने तान दिया तमंचा, दी गोली मारने की धमकी

मेरठ में जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची देहली गेट थाने की पुलिस के सामने बदमाश ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। पुलिसकर्मी का गिरेबान पकड़कर तमंचा तान दिया। आरोपी ने अपने साथी को छुड़ाने की मांग की।इसके बाद खुद की कनपटी पर तमंचा रख पुलिस को आत्महत्या की धमकी दी। मामले की सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। किसी तरह तमंचा छीनकर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया और थाने ले गई।

देहली गेट थाना क्षेत्र के सरायलालदास निवासी मनीष प्रजापति ने राशिद और दानिश आदि के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने दानिश को गिरफ्तार कर लिया था।राशिद को गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची तो उसने एक पुलिसकर्मी का गिरेबान पकड़कर तमंचा तान दिया और अपने साथी को न छोड़ने पर गोली मारने की धमकी देने लगा। जिस पर कई थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई। आरोपी को समझाने का प्रयास किया गया। इसके बाद उसने खुद की कनपटी पर तमंचा रख दिया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। हवाई फायरिंग भी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे बदमाश के हाथ से तमंचा छीना और उसे पकड़कर थाने ले आई।