Monday , December 23 2024
Breaking News

हाईवे पर बाइक सवार दंपती को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौके पर ही मौत, पति लड़ रहा जिंदगी से जंग

अमरोहा के कांठ रोड पर बाइक सवार दंपती को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में रुचि (40) की मौत हो गई। उसका पति पुष्पेंद्र घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बृहस्पतिवार की दोपहर मुरादाबाद जनपद के छजलैट थानाक्षेत्र के गांव छज्जा नगला के रहने वाले पुष्पेंद्र, पत्नी रुचि के साथ अमरोहा आ रहे थे। दोनों बाइक पर सवार थे। बाइक चला रहे पुष्पेंद्र ने हेलमेट लगा रखा था।जैसे ही उनकी बाइक देहात थानाक्षेत्र के गांव की छावि में पहुंची तभी पीछे से आ रही ट्रक के चालक में उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक के पीछे बैठी रुचि सड़क पर गिर पड़ी। जबकि पुष्पेंद्र दूसरी दिशा में सड़क से दूर जा गिरे।

सड़क पर गिरी रुचि के ऊपर से ट्रक का पहिया उतर गया और उनकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलती ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल पुष्पेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक को लेकर मौके से भाग गया था, उसका पता लगाया जा रहा है।