Monday , December 23 2024
Breaking News

पौष पूर्णिमा पर दोपहर तक 50 हजार से अधिक भक्तों ने किए रामलला के दर्शन, भारी भीड़ मौजूद

पौष पूर्णिमा के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं। यहां आने के बाद भक्तों ने सरयू में स्नान किया और फिर सुबह से ही राम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचने लगे। भारी भीड़ होने के बावजूद मंदिर में सुचारू ढंग से दर्शन कराया जा रहा है। जन्मभूमि पथ के प्रवेश द्वार से ही सुरक्षा में तैनात आरपीएफ और पुलिस के जवान लोगों को लाइन से अंदर प्रवेश दे रहे हैं। जन्मभूमि पथ से आगे बढ़ते हुए तीर्थयात्री सुविधा केंद्र पर अपने सभी सामान और मोबाइल जमा कर रामभक्तों का कारवां मुख्य परिसर की ओर जा रहा है।

दोपहर एक बजे तक प्रशासनिक अनुमान के मुताबिक 50000 से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन कर लिए।सुबह छह बजे से शुरू हुआ दर्शन अनवरत जारी है। आरती व भोग के दौरान 15 से 20 मिनट के लिए पर्दा डालकर इस प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। इस दौरान भी भक्तों को मंडप में प्रवेश से रोका नहीं जा रहा है। आरती होने के तुरंत बाद दर्शन फिर से शुरू हो जा रहा है।