Thursday , January 23 2025
Breaking News

हनुमान ने गुंटूर कारम को दिया धोबी पछाड़, आखिरी दिन गिन रही कैटरीना-विजय की मेरी क्रिसमस

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘फाइटर’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अभिनीत इस फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं। वहीं, इस महीने रिलीज हुईं कुछ अन्य फिल्में भी दर्शक जुटाने की पुरजोर कोशिशें कर रही हैं। ‘गुंटूर कारम’, ‘हनुमान’, ‘मैं अटल हूं’ और मेरी ‘क्रिसमस’ बड़े पर्दे पर अपना जादू दिखा रही हैं। आइए इन फिल्मों के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर गौर फरमा लेते हैं-

प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (पीवीसीयू) की पहली फिल्म ‘हनुमान’ सिनेमाघरों में छाई हुई है। तेजा सज्जा अभिनीत इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों दोनों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म की सफलता का ही परिणाम है कि बीते दिन इसकी सीक्वल ‘जय हनुमान’ का एलान किया गया। हनुमान की बात करें तो इसने 12 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 143.65 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, इसने 13वें दिन 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे इसका टोटल कलेक्शन 147.15 करोड़ रुपये हो गया है।

मारधाड़ और एक्शन से भरपूर तेलुगु फिल्म ‘गुंटूर कारम’ भी दर्शकों को सिनेमाघर तक लाने की पूरी कोशिश कर रही है। सुपरस्टार महेश बाबू अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया है। ‘गुंटूर कारम’ में महेश बाबू और श्रीलीला की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई है। हालांकि, ‘गुंटूर कारम’ को समीक्षकों और दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। ‘गुंटूर कारम’ ने 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म ने 12 दिन में भारत में 119.5 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, इसने 13वें दिन 65 लाख रुपये का कारोबार किया। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 120.15 करोड़ रुपये है।

अभिनेता पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ ने 19 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी। यह फिल्म देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है। फिल्म को दर्शकों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म का निर्देशन रवि जाधव ने किया है। पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं। एकता कौल, पीयूष मिश्रा, पायल नायर, दया शंकर पांडे, प्रमोद पाठक और पॉला मैकग्लिन सहायक भूमिकाओं में हैं। ‘मैं अटल हूं’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पांच दिन में 7.1 करोड़ रुपये कमाए। मूवी ने छठे दिन 60 लाख रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन 7.80 करोड़ रुपये हो गया है।

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। कैटरीना कैफ, विजय सेतुपति, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद जैसे सितारों से सजी इस मूवी ने 12 दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 17.96 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने 13वें दिन 24 लाख रुपये की कमाई की। अब इसका कुल कलेक्शन 18.2 करोड़ रुपये है।