Monday , December 23 2024
Breaking News

रवीना टंडन से भिड़ने आ रही ये कातिल हसीना, नम्रता शेठ का वरुण सूद से ‘ईलू’ कनेक्शन

अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘गिल्टी माइंड्स’ के बाद अभिनेत्री नम्रता शेठ इस बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज में ‘कर्मा कालिंग’ में दमदार भूमिका में नजर आएंगी। इस सीरीज में कर्मा तलवार की भूमिका निभा रही नम्रता शेठ का कहना है कि इस भूमिका को हासिल करने के लिए उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजरना पड़ा। इस सीरीज में उनका किरदार अभिनेत्री रवीना टंडन के किरदार इंद्राणी चौधरी के साथ भिड़ता नजर आएगा।

वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ के बारे में अभिनेत्री नम्रता शेठ कहती हैं, ‘इस सीरीज में कर्मा तलवार की भूमिका के लिए मुझे कई दौर के ऑडिशन से गुजरना पड़ा क्योंकि यह एक ऐसी भूमिका थी जिसे मैं वास्तव में करना चाहती थी। कर्मा तलवार की ऐसी भूमिका है, जिसके साथ बहुत बुरा हुआ है, जिसका वह बदला लेना चाहती है। कर्म कभी माफ नहीं करता, कभी न कभी कर्म का फल सबको भुगतना पड़ता है। मुझे इस किरदार से बहुत जुड़ाव महसूस हुआ। जब सीरीज की डायरेक्टर रुचि नारायण मुझसे मिली, तो उन्हें तुरंत लगा कि मैं कर्मा तलवार हो सकती हूं। वेब सीरीज ‘गिल्टी माइंड्स’ 2022 अप्रैल में रिलीज हुई थी और ‘कर्मा कॉलिंग’ के लिए जून जुलाई में ऑडिशन दिया और अगस्त में इस शो के लिए फाइनल हुई थी काफी लम्बा ऑडिशन प्रोसेस था।’

अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ अपने काम करने के अनुभव को साझा करते हुए नम्रता सेठ कहती हैं, ‘रवीना मैडम से हर छोटी सी छोटी चीज सीखने को मिली। उनके पास कई सालों का बड़ा अनुभव है। उनके लुक्स और अदाओं को देखना मेरे लिए बहुत ही अद्भुत अनुभव रहा है। ‘गिल्टी माइंड्स’ में ज्यादातर हैंड हेल्ड (कैमरे को हाथ में लेकर शूटिंग की प्रक्रिया) शॉट थे। लेकिन इस शो में सही मार्क्स (सेट पर लाइटिंग करते समय हर कलाकार के लिए जमीन पर लाइटिंग के हिसाब से निशान लगाए जाते हैं) पर पहुंचकर अपने डायलॉग्स बोलने थे। डायलॉग का ध्यान रखती थी तो मार्क्स भूल जाती है और मार्क्स का ध्यान रखती थी तो डायलॉग्स भूल जाती थी, लेकिन रवीना मैडम ने धैर्य और पूरी सहजता से मेरा साथ दिया।’

सीरीज के को-एक्टर के वरुण सूद के साथ नम्रता सेठ के लिंकअप की भी खबरें खूब चर्चा में हैं। हालांकि इस बारे में वरुण सूद और नम्रता सेठ ने कभी खुलकर बात नहीं की। दोनों एक दूसरे को दोस्त ही मानते हैं। सीरीज के ट्रेलर लांच के दौरान निर्माता आशुतोष शाह ने इनके बीच लिंक अप की खबरों की पोल खोल दी। दरअसल, ट्रेलर लांच के दौरान जब वरुण सूद से नम्रता सेठ केमेस्ट्री के बारे में पूछा गया तो वरुण ने कहा, ‘मुझे लगता है कि केमेस्ट्री पहले दिन से ही सेट पर और सेट के बाहर थी।’ इसी बीच सीरीज के निर्माता आशुतोष शाह बोल पड़े. ‘इसके अलावा एक निर्माता के लिए बहुत आसान हो जाता है। जब भी वरुण को फोन करो तो नम्रता मिल जाती थी और नम्रता को फोन करो तो वरुण, समन्वय बनाना बहुत आसान हो जाता था। आशुतोष शाह की बात सुनकर वरुण और नम्रता शरमा गए थे।

मुंबई में ही पली बढ़ी नम्रता सेठ ने अपने करियर की शुरुआत 16 वर्ष की उम्र में मॉडलिंग से की थी। सबसे पहले वह एक फेस वॉश ब्रांड के विज्ञापन में नजर आई थीं। नम्रता ने कहा, ‘जब पहली बार कैमरे का सामना किया तब मुझे एहसास हुआ कि अभिनय करना पसंद है। उसके बाद मुझे बहुत सारे विज्ञापन फिल्मों में काम मिला। लेकिन बड़ा मौका मुझे अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘गिल्टी माइंडस’ में मिला। इस सीरीज में वकील शुभांगी खन्ना की भूमिका में दर्शकों का खूब प्यार मिला, उम्मीद करती हूं कि वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में भी दशकों को मेरा कर्मा तलवार का किरदार पसंद आएगा।’