Thursday , January 23 2025
Breaking News

सहारनपुर में प्रसाद बांट रहे युवाओं पर पत्थर फेंके, जमकर हंगामा, अफसरों में मची खलबली

यूपी के सहारनपुर जिले से एक बड़ी खबर आई है। यहां ज्वाला नगर में कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रसाद बांट रहे युवाओं पर पत्थर फेंके। इसे लेकर हंगामा हो गया। उधर, जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके की ओर दौड़ पड़ी। बताया गया कि प्रसाद बांट रहे युवाओं पर कंपनी बाग के अंदर से पत्थर फेंके गए। वहीं, विरोध करने पहुंचे युवक को पीटा भी गया। मौके से एक नाबालिग को पकड़ लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। बाकी लोग मौके से फरार हो गए। उधर, इस घटना के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंच कर कार्रवाई की मांग की।