Sunday , February 23 2025
Breaking News

‘हमारे पास तो इतने स्टार ही नहीं, जो इस फिल्म को दिए जा सकें’, ‘मैं अटल हूं’ के कायल हुए दर्शक

पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म ‘मैं अटल हूं’ सिनेमाघरों में आज लग गई है। ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक है, जिसमें पंकज त्रिपाठी ने लीड रोल किया है। रवि जाधव ने फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म का पहला शो देखकर लौट रहे दर्शक इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि अटल बिहारी बाजपेयी का पूरा जीवन जिस तरह का था, फिल्म में हूबहू वही दिखाया गया है। पंकज त्रिपाठी ने पूर्व पीएम की भूमिका बहुत शानदार तरीके से निभाई है। उन्होंने बिल्कुल न्याय किया है। और क्या कहा दर्शकों ने? आइए जानें