Thursday , January 23 2025
Breaking News

प्रभास की अगली फिल्म ‘द राजा साब’ का पोस्टर रिलीज, लुंगी लहराते नजर आए सुपरस्टार

साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों फिल्म ‘ सलार पार्ट 1 सीजफायर ‘ में नजर आ रहे हैं। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। सलार के बाद प्रभास अब निर्देशक मारुति के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म का नाम ‘द राजा साब’ है। फिल्म ‘द राजा साब’ का पहला लुक आज जारी कर दिया गया है। फिल्म के पोस्टर में प्रभास लुंगी लहराते हुए नजर आ रहे हैं।

अतरंगी स्टाइल में नजर आ रहे प्रभास
प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ से उनकी पहली झलक सामने आई है। फर्स्ट लुक पोस्टर में सुपरस्टार अतरंगी स्टाइल में नजर आ रहे हैं। प्रभास ने आज सोमवार, 15 जनवरी को सुबह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ का फर्स्ट लुक रिलीज किया है। फिल्म के पोस्टर में उनका लुक देखकर पुरा साउथ वाला फील आ रहा है। इसमें वह काली रंग की शर्ट के साथ लुंगी पहने नजर आ रहे हैं, जो तेजी से वह हवा में लहरा रहे हैं। फिल्म का पहला लुक बेहद शानदार है।

प्रभास ने साझा किया अपना फर्स्ट लुक
फिल्म का पोस्टर साझा कर प्रभास ने लिखा, ‘इस त्योहारी सीजन में ये लीजिए ‘द राजा साब’ की पहली झलक। आप सभी को शुभकामनाएं।’ जाने-माने निर्देशक मारुति इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और उन्होंने ही ‘द राजा साब’ की कहानी भी लिखी है। वहीं, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता थमन एस प्रभास की इस फिल्म को संगीत देने वाले हैं।

दर्शकों को पसंद आ रहा प्रभास का लुक
आज सुबह-सुबह फिल्म का पोस्टर आते ही प्रभास के फैंस के चेहरे पर खुशी छा गई है। फिल्म का पोस्टर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म का पोस्टर देखने के बाद दर्शक फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। प्रभास के पोस्ट पर कमेंट कर फैंस उन्हें उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।