Thursday , November 7 2024
Breaking News

रियल लाइफ हीरो के किरदार ही क्यों निभाते हैं सिद्धार्थ? अभिनेता ने खुद बताई वजह

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी आगामी सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के जरिए सिद्धार्थ ही नहीं इस सीरीज के निर्माता रोहित शेट्टी भी ओटीटी प्लेटफार्म पर कदम रख रहे हैं। हाल ही में, एक बातचीत के दौरान अभिनेता ने बताया कि उन्होंने फिल्मों में रियल लाइफ हीरो पर आधारित भूमिकाएं क्यों चुनीं?

रियल लाइफ हीरो के किरदार निभाना पसंद
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, ‘मुझे रियल लाइफ के हीरो की भूमिका निभाने में अच्छा लगता है, क्योंकि इन किरदारों के बारे में हमने वास्तव में देखा या सुना है और जब ये हीरो बहादुर काम करके देश को गर्व महसूस कराते हैं, तो इन हीरो की कहानी बड़े पर्दे पर उतारकर दर्शकों तक पहुंचाई जाती है। अभिनेता ने आगे कहा, ‘मुझे भू-राजनीति के कुछ हिस्से पसंद हैं। वहीं, जब मैं डाक्यूमेंट्री देखता हूं, तो मुझे वास्तविक जीवन के मिशन पसंद आते हैं। मेरी फिल्म ‘शेरशाह’ वास्तविक जीवन के नायक पर आधारित फिल्म थी।’

पुलिस अधिकारियों के जीवन को लेकर कही यह बात
अभिनेता ने ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ सीरीज के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हम सभी पुलिस अधिकारियों को देखते हैं। उनके साथ कभी करीब से बातचीत नहीं कर पाते हैं, लेकिन जब आप इस तरह का किरदार निभाते हैं, तो तब आपको एहसास होता है कि असल जीवन में उन्हें कितनी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उनके सामने कितनी चुनौतियां होती हैं। उन्हें निजी जिंदगी में भी कितना संघर्ष करना पड़ता है। मैंने ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है। इस किरदार को निभाने पर मुझे ये एहसास हुआ कि पुलिस अधिकारी का जीवन कितना चुनौतीपूर्ण होता है।’

इस दिन होगी स्ट्रीम
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म की बात करें, तो अभिनेता की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ अमेजन प्राइम वीडियो पर 19 जनवरी 2024 से स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज का निर्देशन रोहित शेट्टी ने अपने सहायक सुशांत प्रकाश के साथ किया है। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, विवेक ओबेरॉय, श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह और मुकेश ऋषि की मुख्य भूमिकाएं हैं।