Sunday , December 22 2024
Breaking News

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने तीन और लोगों के खिलाफ दाखिल किया आरोपपत्र, आतंकी हमलों की साजिश रचने का आरोप

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को आतंकववादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की एक शाखा से जुड़े तीन और लोगों के आरोपपत्र दाखिल किया है। उन पर स्टिकी बम, आईईडी और छोटे हथियारों से आतंकी हमलों की साजिश रचने का आरोप है।

आरोपपत्र में शामिल आरोपियों में पाकिस्तानी नागरिक हबीबुल्ला मलिक उर्फ साजिद जट्ट उर्फ सैफुल्ला उर्फ नूमी उर्फ नुमान उर्फ लंगड़ा उर्फ साजिद उर्फ उस्मान हबीब उर्फ शनि भी शामिल है। उसे पुंछ और राजौरी जिलों में विभिन्न आतंकवादी हमलों में शामिल पाया गया है। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कसूर का रहने वाला है।