Monday , December 23 2024
Breaking News

अपनी मातृभाषा में आगे फिल्म बनाने से श्रीराम का इंकार, अब इस भाषा में फिल्म बनाने की इच्छा

हिंदी सिनेमा में निर्देशक श्रीराम राघवन का बहुत बड़ा नाम है। उन्होंने ‘एक हसीना थी’, ‘बदलापुर’ और ‘अंधाधुन’ जैसी ट्रेंडसेटर फिल्में बनाई हैं। मुंबई में अपनी मां के साथ रहने वाले श्रीराम राघवन को की मातृभाषा तमिल है और अपने करियर में पहली बार उन्होंने फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ हिंदी के साथ साथ तमिल में भी बनाई है। लेकिन, अब वह अपनी मातृभाषा में कोई फिल्म नहीं बनाना चाहते, बल्कि उनकी तमन्ना अब एक फिल्म मराठी में बनाने की है।

निर्देशक श्रीराम राघवन ने फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘मैं खुद तमिलियन हूं और मुंबई में पला बढ़ा हूं। काफी समय से मैं सोच रहा था कि एक तमिल फिल्म बनाऊं। मेरी यह इच्छा फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ से पूरी हो गई। चूंकि यह फिल्म हिंदी और तमिल भाषा में बनानी थी। इसलिए फिल्म के लीड रोल में हिंदी से कैटरीना कैफ और तमिल इंडस्ट्री से विजय सेतुपति को साइन किया।’

निर्देशक श्रीराम राघवन ने कहा, ‘जब फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की प्लानिंग चल रही थी, उस समय कोविड का समय चल रहा था। सबसे पहले फिल्म की कहानी विजय सेतुपति को जूम कॉल पर सुनाई। विजय सेतुपति को जब फिल्म की कहानी पसंद आई तो सबसे पहले उनके जन्मदिन पर 16 जनवरी 2021 को उन्हें साइन किया। उसके बाद फिल्म के बाकी कलाकारों से संपर्क किया।’

किसी फिल्म की कहानी लिखते समय श्रीराम एक दर्शक के नजरिए से सोचते हैं। वह कहते हैं, ‘अगर कहानी मुझे अच्छी लगी तो ही उसपर काम करता हूं। मैं एक आम दर्शक की तरह सोचता हूं कि अगर थियेटर में खुद फिल्म देख रहा हूं, तो मुझे फिल्म कैसी लगेगी। अगर कहानी मेरे दिल से कनेक्ट हो रही है, तो सोचता हूं कि यह फिल्म दर्शकों को भी पसंद आएगी।’

निर्देशक श्रीराम राघवन ने पहली बार फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को हिंदी और तमिल में निर्देशित किया है। वह कहते हैं, ‘मैं तमिलियन हूं, काफी समय से सोच रहा था कि तमिल फिल्म निर्देशित करूं, लेकिन अब आगे नहीं कर पाऊंगा। इस फिल्म के सीन को पहले हिंदी में शूट करता था। और, दस दिन के बाद उसी सीन को तमिल में शूट करना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के अलावा फिल्म में हिंदी में अलग और तमिल में अलग कलाकार है। मैं मुंबई में पला बढ़ा हूं, अब मेरी इच्छा मराठी फिल्म निर्देशित करने की है।’