Thursday , January 23 2025
Breaking News

साल के पहले दिन लाएं अपनों के चेहरे पर मुस्कान, भेजें नए साल के आकर्षक वाॅलपेपर

New year 2024 Wishes in Hindi नया साल शुरू हो चुका है। साल की शुरुआत अपनों को नव वर्ष की शुभकामना देकर करें। यहाँ नए साल की सुंदर शायरी दी जा रहीं हैं, जिन्हें व्हाट्स एप, फेसबुक के जरिये परिजनों को साल के पहले दिन भेज सकते हैं।

हर साल आता है, हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।

नया साल मुबारक

जैसे जैसे नया साल खिलता जाए
आशा है आपकी हर इच्छा पूरी होती जाए।

नया साल मुबारक

नए रंग हों नयी उमंगें, आंखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया।

नया साल मुबारक

दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए

नया साल मुबारक

नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का बदलें रंग
नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया

नया साल मुबारक