Thursday , November 7 2024
Breaking News

नई ऊंचाइयों पर शेयर बाजार; सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा, निफ्टी 21700 के पार

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से अगले मार्च से ब्याज दरों में कटौती शुरू करने की उम्मीद में वैश्विक बाजारों में आई तेजी से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले। रीयल्टी शेयरों को छोड़कर सभी क्षेत्रों में तेजी देखी गई। सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 258 अंक या 0.36% बढ़कर 72,297 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी50 79 अंकों या 0.37% की तेजी के साथ 21,734 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। मजबूत घरेलू मैक्रोइकॉनॉमिक आंकड़ों, विदेशी निवेश की वापसी और तेल की कीमतों में नरमी की मदद से इस महीने अब तक भारतीय सूचकांक 8% चढ़ चुके हैं। मासिक लाभ भी इस वर्ष सबसे अधिक रहा है और जुलाई 2022 के बाद से यह सबसे अधिक है।