वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 63,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी दिन सोना 63,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी इस दौरान 350 रुपये की गिरावट के साथ 79,100 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,450 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 100 रुपये की तेजी के साथ 63,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
गोल्ड फ्यूचर के फरवरी अनुबंध में आया 334 रुपये का उछाल
एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में सोने का फरवरी अनुबंध 334 रुपये उछलकर 63,359 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके अलावा चांदी के मार्च अनुबंध की कीमत 109 रुपये की तेजी के साथ 75,135 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 2,067 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी गिरावट के साथ 24.15 डॉलर प्रति औंस रह गई।
फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावना जताने के बाद सोने के भाव चढ़े
मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज में जिंस शोध के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी के अनुसार सोने की कीमतों में तेजी जारी है क्योंकि मुद्रास्फीति के नरम आंकड़ों से 2024 में ब्याज दरों में कटौती के अनुमानों का डॉलर सूचकांक तथा अमेरिकी ट्रेजरी प्रतिफल पर असर पड़ा है।
जानकार 2024 में भी सोने की कीमतों में मजबूती का लगा रहे अनुमान
2024 के लिए गोल्ड आउटलुक पर बोलते हुए साहीबंधु गोल्ड लोन्स की मार्केटिंग हेड महक श्रीवास्तव ने कहा, “पीली धातु ने अच्छा प्रदर्शन किया है और चालू वर्ष में इसमें 12% से अधिक की तेजी आई है। इस क्षेत्र के विशेषज्ञों और विश्लेषकों का अनुमान है कि कीमती धातुओं की उच्च मांग के बीच सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है। गोल्ड लोन एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म सही बंधु गोल्ड लोन का अनुमान है कि 2024 में प्रति ग्राम सोने की दर में वृद्धि जारी रहने के कारण सोने के खिलाफ ऋण की मांग में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।”