Thursday , January 23 2025
Breaking News

मॉस्को पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर, रूस के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री से करेंगे मुलाकात

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर रूस के मॉस्को पहुंचे हैं। वह 25 से 29 दिसंबर तक रूस के दौरे पर रहेंगे। अपने इस दौरे के दौरान जयशंकर रूस के डिप्टी प्रधानमंत्री और रूस के उद्योग और व्यापार मंत्री डेनिस मंटुरोव से मुलाकात करेंगे।

भारतीय विदेश मंत्री रूस के डिप्टी पीएम के साथ आर्थिक जुड़ाव से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा वह रूस के विदेश मंत्री सर्गे लावरोव से भी मिलेंगे और द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बात करेंगे।