Thursday , January 23 2025
Breaking News

‘एनिमल’ लिखने का क्रेडिट न मिलने पर भड़कीं गजल धालीवाल, सोशल मीडिया पर कही यह बात

गजल ने साधा संदीप पर निशाना
गजल धालीवाल ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल का उपयोग करके फिल्म के शुरुआती क्रेडिट से एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जहां संदीप रेड्डी वांगा को एनिमल के “लेखक-संपादक-निर्देशक” के रूप में श्रेय दिया गया है। संदीप पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा, “एक विशेष प्रकार के फिल्मकार हैं, जो अपनी फिल्म के शीर्ष क्रेडिट में ‘लेखक’ होने का दावा करते हैं, तब भी जब अन्य लेखकों ने भी फिल्म की पटकथा और संवाद लिखे हैं। वैसे हमारी दुनिया में ऐसा बहुत होता है। इन फिल्मकारों को बस पावर चाहिए होती है। निर्देशक वैसे भी सबसे ताकतवर होता है। ऐसा लगता है कि जैसे ‘लेखक’ होने का दावा करना ही उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।”

तुनजा चंद्रा ने किया लेखिका का समर्थन
‘करीब करीब सिंगल’ में गजल धालीवाल की सह-लेखिका और फिल्ममेकर तनुजा चंद्रा ने गजल की पोस्ट पर टिप्पणी करके अपना समर्थन व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “इसे पढ़कर बहुत अच्छा लगा।” बता दें कि गजल ने होमी अदजानिया की आगामी क्राइम थ्रिलर ‘मर्डर मुबारक’ का सह-लेखन किया है। एनिमल की बात करें तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड इसने 800 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है।