Thursday , January 23 2025
Breaking News

संसद में सेंध-सांसदो का निलंबन और उपराष्ट्रपति की मिमिक्री. मायावती ने खुलकर रखी अपनी बात

बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को संसद की सुरक्षा में चूक और विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर अपनी बात रखी है. मायावती ने कहा कि सांसदों का निलंबन ठीक नहीं है. उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के अपमान को भी गलत बताया. उन्होंने कहा कि सभापति का अपमान सही नहीं है. संसद के इतिहास में ऐसी घटना कभी नहीं हुई.

संसद कांड को लेकर बीएसपी चीफ ने कहा कि संसदीय परंपरा की रक्षा की जिम्मेदारी सबकी है. मायावती ने कहा कि सभापति का मजाक उड़ाना और उसके वीडियो को वायरल करना ठीक नहीं है. वहीं, संसद स्मोक कांड को लेकर उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा में सेंधमारी चिता का विषय है. इसके अलावा उन्होंने सांसदों के निलंबन पर भी अपनी बात रखी. मायावती ने कहा कि बिना विपक्ष के बिल पास होना गलत परंपरा है.