आज गिरावट भरे बाजार में भी संदुर मैंगनीज के शेयर शुरुआती कारोबार में ही 4 फीसद से ऊपर ट्रेड कर रहे थे। पिछले 1 महीने में संदुर मैंगनीज शेयर की कीमत 63% से अधिक बढ़ी है। इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 2,799.40 रुपये है, जबकि 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,429.60 रुपये।
संदूर मैंगनीज के शेयर होल्डिंग पैटर्न
संदूर मैंगनीज के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर होल्डिंग 73.23 (30 जून 2022) से बढ़कर 74.25 (30 सितंबर 2023) हो गई है।जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 0.81 (30 जून 2022) से घटकर 0.64 (30 सितंबर 2023) पर आ गई है। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 0.51 (30 जून 2022) से घटकर 0.33 (30 सितंबर 2023) हो रह है। इसकेअलावा अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी 25.45 (30 जून 2022) से घटकर 24.78 (30 सितंबर 2023) हो गई है।
संदुर मैंगनीज की वित्तीय सेहत: पिछले वित्त वर्ष के लिए संदुर मैंगनीज का कुल राजस्व और कमाई 2185.01 करोड़ रुपये और कांसॉलिडेटेड आधार पर 270.79 करोड़ रुपये थी। पिछली तिमाही 2023-09-30, संदुर मैंगनीज को 202.62 करोड़ रुपये की आय हुई थी। संदुर मैंगनीज का पीई रेशियो 24.46 और प्रति शेयर कमाई 104.44 फीसद है। संदुर मैंगनीज शेयर का मार्केट कैप 6,722.83 करोड़ रुपये है। खनन क्षेत्र में इसकी मार्केट कैप रैंक 5 है।