Monday , December 23 2024
Breaking News

डिप्टी सीएम केशव बोले, घमंडिया गठबंधन के सभी नेता पीएम उम्मीदवार… पर जनता मोदी के साथ

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर तंज कसते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि घमंडिया गठबंधन के सभी नेता प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं लेकिन जनता पीएम मोदी के साथ है। 2024 के चुनाव में एक बार फिर प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के लोग पीएम मोदी का अपमान करते हैं जो कि एक गरीब घर से आते हैं और समाज के पिछड़े तबके से आते हैं।घमंडिया गठबंधन के नेता मीटिंग में तो पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं। आपसी बैठक में पीएम उम्मीदवार बन सकते हैं पर जनता पीएम मोदी के साथ है। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव परिणाम ये साफ दिखाते हैं।इंडिया गठबंधन की बैठक 18 दिसंबर को हुई थी जिसमें कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा गया।