Thursday , January 23 2025
Breaking News

इनर व्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ प्रेरणा ने मनाया उत्सव

लखनऊ। इनर व्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ प्रेरणा द्वारा सतायुशी उत्सव निराला नगर स्थित होटल रेगनेंट में 19 और 20 दिसंबर 2 दिन मनाया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत शंखनाद से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया।

दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि संगठन वाइस प्रेसिडेंट सुनीता जैन जी डिस्ट्रिक अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल कन्वीनर पूर्व संगठन कोषाध्यक्ष अर्चना अग्रवाल प्रेरणा क्लब की प्रेसिडेंट पायल सिंह क्लब सेक्रेटरी शालिनी अग्रवाल चेयरमैन प्रियंका भार्गव को चेयरमैन सोनम सिन्हा ने किया .

नृत्य रूप में शिव तांडव प्रियंका भार्गव नम्रता भार्गव निवेदिता सिंह प्रियंका मोहन ऋतु जैन गरिमा त्रिपाठी एवं रंजीनी ने किया कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का फूलों से स्वागत किया गया तथा उन्हें भेंट स्वरूप स्टोल पहनाए गए तथा पूर्व डिस्ट्रक्ट चैयरमैन को सम्मानित किया गया।

प्रेरणा क्लब की तरफ से कई प्रोजेक्ट किए गए 10 स्ट्रेचर्स दी गई आईएफसी की बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया।

हैप्पी स्कूल को सभी सुविधाएं प्रदान की गई। प्रेरणा क्लब एवं लखनऊ के कई क्लब तथा बाराबंकीक्लब की तरफ से 40 सिलाई मशीन दी गई।

इस सतायुशी उत्सव में कई प्रतियोगिताएं कराई गई। पीडीसी द्वारा कव्वाली की गईउत्सव में कई रंगारंग कार्यक्रम हुए जैसे गरबा डांस पद्मावत जौहर इनर व्हील की पूरी जर्नी दिखाई गई फेनोमेनल वूमेन दर्शाई गई इन सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम में राधिका सोनम दीपिका दीक्षा शालू नेहा श्वेता शिप्रा सुरभि थे कार्यक्रम के समापन में भारत देश के कई त्यौहार नृत्य के रूप में दिखाए गए तथा देशभक्ति के गीत से समापन किया गया. दोनों दिन उत्सव में स्वादिष्ट जलपान की व्यवस्था रही. इस उत्सव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई, जिसमें मीडिया को किए गए सभी कार्यक्रमों से अवगत कराया गया।