Thursday , January 23 2025
Breaking News

लखनऊ में फिनिक्स मॉल में लगी आग से मची अफरा तफरी, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार देर रात कृष्णानगर स्थित फिनिक्स मॉल में रविवार देर शाम आग लग गई। आग के बाद माल में पूरी तरह से अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। पुलिस ने तुरंत आनन फानन में माल को खाली कराया।

आग बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है गेट नंबर 2 की तरफ की दीवार काट कर आग बुझाने का काम किया गया। आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

लखनऊ में हाल के दिनों में आग लगने की कई बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। इससे पहले बीती 9 दिसंबर को भी लखनऊ में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई थी। तब लखनऊ के अमीनाबाद बाजार इलाके में एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी।

इसके अलावा बीते नवंबर के महीने में लखनऊ के हजरतगंज में केनरा बैंक की शाखा में आग लग गई थी।अधिकारियों के अनुसार, अग्निशमन विभाग के तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने पर इमारत के सभी कर्मियों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया था।