Thursday , January 23 2025
Breaking News

इस वजह से अपनी फिल्में नहीं देखते शाहरुख खान, दुबई इवेंट में ‘डंकी’ अभिनेता ने किया बड़ा खुलासा

अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘डंकी’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता ‘पठान’ और ‘जवान’ की भारी ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद साल की अपनी तीसरी रिलीज ‘डंकी’ के लिए तैयार हैं। राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म की उल्टी गिनती जोरों से चल रही है। बीते दिन शाहरुख अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए दुबई में एक इवेंट में शामिल हुए। इस इवेंट में ‘डंकी’ अभिनेता ने अपनी फिल्मों को देखने को लेकर ऐसा कुछ कह दिया है, जिससे वे हर तरफ चर्चा में आ गए हैं। तो आइए जानते हैं…

अपनी फिल्में देखने में लगता है अजीब
इवेंट में बातचीत के दौरान शाहरुख ने बताया कि उन्हें अपने बच्चों की प्रतिक्रिया के कारण अपनी फिल्में देखने में अजीब लगता है। उन्होंने आगे कहा कि यही नहीं कुछ लोग तो सोशल मीडिया पर बुरी तरह उनकी मिमिक्री करते हैं। ‘डंकी’ अभिनेता ने कहा, ‘आज कल सोशल मीडिया पर सब मेरी मिमिक्री करते रहते हैं। मुझे ये समझ नहीं आता कि किरण वाला डायलॉग मैंने ऐसे कब बोला था कि ‘ओह, आई लव यू कक्क किरण।’ कुछ लोग तो ज्यादा बुरी तरह मेरी मिमिक्री करते हुए बोलते हैं कि ‘आई लव यू, केकेके किरण।’ ऐसे थोड़े होता है यार। मैंने ऐसे तो बोला ही नहीं है। सोशल मीडिया पर यह सब देखकर मुझे अपनी ही फिल्में देखने में बहुत अजीब लगता है।’

अपने बच्चों की प्रतिक्रिया की साझा
शाहरुख ने अपने बच्चों की प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मेरे तीन बच्चे हैं। मेरा बड़ा बेटा 26, बेटी 23 और छोटा बेटा 10 साल का है। मुझे खुद ही एहसास नहीं हुआ कि मुझे और गौरी को दिल्ली से यहां आए हुए 30-35 साल हो गए है। यहां तक की मुझे फिल्मों में काम करते हुए 24 साल हो गए हैं। वे दिन भी बीत गए जब मैं अपने बच्चों से कहता था कि ‘आओ, मेरी फिल्म देखो।’ पहले जब मैंने उनको अपनी फिल्म दिखाई तो वे मेरी तारीफ करते थे, लेकिन बाद में वे कहने लगे, ‘पापा, आपके बाल कैसे हैं? देखो आप कितने अजीब दिखते हैं?’

इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
वहीं बात करें शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की तो अभिनेता ‘डंकी’ में नजर आने वाले हैं। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 21 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है। ‘डंकी’ के निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख खान का पहला सहयोग है। ‘डंकी’ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे सितारे भी अहम भूमिका में हैं।