प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत रसोई गैस की औसत प्रति व्यक्ति खपत अप्रैल-अक्टूबर में वार्षिक आधार पर 3.8 सिलेंडर रिफिल तक सुधर गई है, जो 2019-20 (FY20) में 3.01 रिफिल और वित्त वर्ष 23 में 3.71 रिफिल थी। हाल ही में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद को यह जानकारी दी है। हरदीप सिंह पुरी ने यह भी कहा कि गरीब परिवारों के लिए ईंधन को किफायती बनाए रखने के सरकार के उपाय इसकी कीमत पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों की तुलना में सस्ती रखने में प्रभावी रहे हैं।
300 रुपये की सब्सिडी
बता दें कि सरकार PMUY लाभार्थी के लिए 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी देती है। इस सब्सिडी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर 603 रुपये में मिल रहा है। गैर-PMUY घरेलू उपभोक्ताओं के लिए इसकी कीमत 903 रुपये है। हरदीप पुरी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, एलपीजी सिलेंडर की कीमत पाकिस्तान में 1,059.46 रुपये, श्रीलंका में 1,032.35 रुपये और नेपाल में 1,198.56 रुपये है।
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के मुताबिक देश में एलपीजी उपभोक्ता आधार 2014 में 14 करोड़ से बढ़कर लगभग 33 करोड़ हो गया है। इनमें से करीब 10 करोड़ कनेक्शन PMUY के तहत हैं। बता दें कि PMUY को साल 2016 में गरीब परिवारों को खाना पकाने के ईंधन के रूप में एलपीजी तक पहुंच प्रदान करने और जलाऊ लकड़ी और गाय के गोबर के केक जैसे पारंपरिक रसोई ईंधन के उपयोग को हतोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया था।
75 लाख नए कनेक्शन: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक तीन वर्षों में 75 लाख एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के विस्तार को मंजूरी दे दी है। 75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन के प्रावधान से पीएमयूवाई लाभार्थियों की कुल संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।